कनखल- हरिद्वार
*
*48 पव्वे अवैध देशी शराब दबोचा नशा तस्कर*
*सट्टा की खाईवाडी करते हुए अभियुक्त को भी दबोचा*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा जनपद में असामाजिक तत्वों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही करने हेतु दिये गये दिशानिर्देशों के क्रम कनखल पुलिस द्वारा अवैध शराब की तस्करी करते हुए अभियुक्त रवि कुमार पुत्र स्व0 जगदीश कुमार निवासी ग्राम जगजीतपुर थाना कनखल हरिद्वार के कब्जे से 48 पव्वे देशी शराब बरामद किया गया।
इसके अतिरिक्त अवैध जुआ सट्टे की खाई वाडी करते हुए अभियुक्त बिट्टू पुत्र रामभरोसे निवासी गांधी पार्क जसपुर थाना जसपुर जिला ऊधमसिंह नगर हाल निवासी बैरागी केम्प थाना कनखल जनपद हरिद्वार को सट्टा पर्ची व नगदी 1000 रुपये के साथ दबोचा गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त*
1.रवि कुमार पुत्र स्व0 जगदीश कुमार निवासी ग्राम जगजीतपुर थाना कनखल हरिद्वार
2.बिट्टू पुत्र रामभरोसे निवासी गांधी पार्क जसपुर थाना जसपुर जिला ऊधमसिंह नगर हाल निवासी बैरागी कैम्प थाना कनखल जनपद हरिद्वार
*पुलिस टीम*
1. हे0का0 320 जितेन्द्र कुमार
2. का0 1059 विशन चौहान
3. का0 1216 रघुवीर सिंह
4.का0 1057 सुनील चौहान