दिनांक-07.09.20
एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीटॅयूशन्स, हरिद्वार के बीकॉम के छात्रों ने आज ‘निशांत आरोमाज प्रा0 लिमिटेड सिडकुल का भ्रमण किया। कम्पनी के डा0 रमाकान्त हरलालका ने बताया कि यह कम्पनी सन् 1990 से संचालित है इस कम्पनी में साबुन, हैण्डवाश, कार परफयूम आदि में इस्तेमाल होने वाले फ्रैगनैंस कैमिकल बनाये जाते हैं साथ ही यह कम्पनी सुगन्धित प्राडक्टस में साबुन, तेल, हैण्डवॉश, बाम आदि का निर्माण भी करती है। रिसर्च एवं डवलपमैन्ट विभाग के हैड श्री राम स्वरूप नौटियाल ने छात्रों को यहॉ बनने वाली विभिन्न प्रकार के फ्रैगनैस एसेन्सयल ऑयल के निर्माण एवं क्वालिटी चैकिंग के बारे में विस्तार से बताया।
छात्रों ने यहॉ एक्पोर्ट डिपार्टमैन्ट में भी भ्रमण किया एक्सपोर्ट होने वाले प्राडक्ट्स की पैकेजिंग, लेबलिंग व सैम्पल के बारे में विस्तार से जाना। इस अवसर पर संस्थान की ट्र्ेनिंग एवं प्लेसमैन्ट अधिकारी कीर्ति हंस एवं डा0 अनुराधा सत्संगी छात्रों साथ उपस्थित रहे।
The post एचईसी कॉलेज के छात्रों का औद्योगिक भ्रमण first appeared on kksnews.