एचईसी कॉलेज के छात्रों का औद्योगिक भ्रमण

 

एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीटॅयूशन्स, हरिद्वार के बीए प्रथम एवं पंचम सैमेस्टर के छात्रों ने आज ‘मैकेनरो कन्जयूमर प्रा0 लिमिटेड, सिडकुल का भ्रमण किया। कम्पनी के प्लान्ट हैड संदीप सिंह व एचआर अनिल कुमार, क्वालिटी कंट्र्ोल हैड प्रभाकर शर्मा ने छात्रों को कम्पनी का भ्रमण कराया। छात्रों ने वाईल्ड स्टोन, सिक्रेट टम्पटेशन परफयूम, हैण्डवाश, बॉडी स्प्रे, लिक्विड डिश वाशर, डिटर्जेंट आदि उत्पादों की निर्माणशाला को देखा। छात्रों ने उत्पादों की पैकैजिंग, लैब्रोरेट्र्ी जॉच के बारे में जानकारी प्राप्त की। प्लान्ट हैड संदीप सिंह ने बताया कि इस कम्पनी का नाम संस्थापक स्व0 नरेन्द्र कुमार डागा ने पूर्व मशहूर लॉन टैनिश खिलाडी जॉन मैकनरों के नाम पर रखा था। यहॉ के उत्पाद मिडिल ईस्ट के देशों को भी निर्यात किये जाते है। कॉलेज डीन (एकेडेमिक) डा0 तृप्ति अग्रवाल ने बताया कि इस भ्रमण से छात्रों ने बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी एकत्र की। 

इस औद्योगिक भ्रमण में छात्रों के साथ कीर्ति हंस (ट्र्ेनिंग एवं प्लेसमैंट अधिकारी) व वन्दना, राहुल सिंह आदि शिक्षक शामिल थे।

The post एचईसी कॉलेज के छात्रों का औद्योगिक भ्रमण first appeared on kksnews.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *