छीने गये पर्स मय माल तथा लूट मे प्रयुक्त मो0सा0 के साथ आरोपी को धर दबोचा

 

दिनांक 28/06/24 को W/O नीरज गांव बुग्गावाला P.O बुग्गावाला थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार द्वारा तहरीर दी गयी कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपनी मो0सा0 पर आकर भगवानपुर गागलहेड़ी अंडरपास से वादिया के कन्धे पर टंगा बड़े बैग जिसमें एक छोटे लाल रंग का पर्स जिसमें वादिया का आशा पहचान पत्र पासपोर्ट साईज की 5-6 फोटो व 1500 रू0 नगद और एक सरकारी मोबाईल फोन Samsung का फोन को छीन कर भाग जाने के सम्बन्ध में दी गयी।

जिसके सम्बन्ध में थाना भगवानपुर पर अभियोग पंजीकृत किया गया।

उक्त घटना के सफल अनावरण हेतु प्रभारी थाना भगवानपुर द्वारा पुलिस टीम का गठन कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये गये।

पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी फुटेज संकलित कर विश्लेशषण किया गया जिससे पुलिस टीम को काफी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई है।

परिणाम स्वरूप आरोपी निगम पुत्र राकेश कुमार निवासी ग्राम महेश्वर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार को वादिया से छीने गये पर्स मय माल तथा लुट मे प्रयुक्त मो0सा0 के साथ जिला पंचायत मार्केट भगवानपुर से पकडा गया।

*नाम पता आरोपी*
1- निगम पुत्र राकेश कुमार निवासी ग्राम महेश्वर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार।

**बरामदगी माल*
1- 01 लेडिज बड़ा पर्स तथा एक छोटे लाल रंग का पर्स
2- वादिया का आशा पहचान पत्र पासपोर्ट अन्य दीगर कागजात
3- एक सरकारी मोबाईल फोन Samsung कम्पनी
4- घटना मे प्रयुक्त मो0सा0

*पुलिस टीम*
1-उ0नि0 सुभाष चन्द्र
2-कांनि0 139 राजेन्द्र सिंह
3-कांनि0 354 उबैदउल्लाह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *