गंगनहर हरिद्वार
दिनांक 17/08/2024
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा मा0 न्यायालय द्वारा जारी आदेशिकाओं को शतप्रतिशत तामील करने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक द्वारा टीम गठित की गई। जिसमें थाना हाजा से पुलिस टीम रवाना शुदा थाना क्षेत्र में देखरेख शांति व्यवस्था चैकिंग संदिग्ध/ व्यक्ति NBW तामील में रवाना थे।
दिनांक 16/08/24 वारंटी राहुल पुत्र महिपाल निवासी पनियाला चंदापुर रुड़की कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार, रेशू पुत्र महिपाल निवासी उपरोक्त, कल्लू पुत्र जगदीश निवासी उपरोक्त, को उनके मस्कन से पकड़ा गया।
*नाम पता वारंटी*
1- राहुल पुत्र महिपाल निवासी पनियाला चंदापुर रुड़की कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार ।
२- रेशू पुत्र महिपाल निवासी पनियाला चंदापुर रुड़की कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार ।
३- कल्लू पुत्र जगदीश निवासी पनियाला चंदापुर रुड़की कोतवाली गंग नहर जनपद हरिद्वार ।
*पुलिस टीम का नाम*
1. अपर उप निरीक्षक कांता प्रसाद
२. हेड कांस्टेबल 311 लखपत सिंह
३- कांस्टेबल 58 भूपेंद्र