रुड़की हरिद्वार
अग्निकांड संबंधित दिनांक 19May 2024 को प्राप्त सूचना के आधार पर फायर यूनिट रुड़की तत्काल घटनास्थल निकट धनोरी बाई पास पुल के पास थाना क्षेत्र कलियर पहुंच कर नहर किनारे झाड़ियां में लगी आग को हाई प्रेशर वाहन से होजरील फैलाकर पंपिंग कर उक्त आग को पूर्ण रूप से बुझाया एवं आग को फैलने से भी रोका मौके पर खड़े पेड़ों को जलने से बचाया आग से उक्त स्थान पर झाड़ियां आदि जल गई है अन्य कोई जनहानि नहीं हुई है पर्यावरणीय दृष्टि से पेड़ पौधे हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की होती तो पेड़ को नुक्सान हो सकता था।
*टीम का विवरणः-*
1 लीडिंग फायरमैन अतर राणा
2 चालक सुनील कुमार खन्ना
3 फायरमैन शंकर कुमार
4 फायरमैन रविन्द्र सिंह
हाई प्रेशर वाहन सहित