डेंगू नियंत्रण हेतु महाअभियान

देहरादून दिनांक 26 जुलाई 2024 (जि.सू.का) डेंगू की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण एवं मॉनिटरिंग हेतु वार्ड वार जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने अधिकारियों/कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है। जनपद में जिला प्रशासन द्वारा डेंगू नियंत्रण हेतु महाअभियान चलाया जा रहा है नगर निगम देहरादून क्षेत्रांर्तगत प्रत्येक वार्ड में आशा फैसिलिटेटर, कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर, नगर निगम सैनिटरी सुपरवाइजर, डेंगू वालिंटियर द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में प्रतिदिन 50 घरों में डेंगू निरोधात्मक कार्यवाही की जा रही है। तथा घर-घर सर्वे के दौरान लार्वा मिलने पर तुरंत नष्ट किया जा रहा है साथ ही लार्वी साइडल छिड़काव किया जा रहा है। नगर निगम की टीमों द्वारा समस्त वार्डाें में फॉगिंग कार्य किया जा रहा है।
जिलाधिकारी द्वारा नगर निगम देहरादून व ऋषिकेश सहित समस्त नगर पालिका परिषदों नगर निकाय क्षेत्रों में तथा जिला पंचायत एवं जिला पंचायति राज विभाग के अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में प्रभावी डेंगू निरोधात्मक अभियान चलाने के निर्देश दिये गये है । साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी को शासकीय/निजी चिकित्सालयों में डेंगू उपचार हेेतु बेड एवं दवाईयों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए समुचित व्यवस्था बनाने के निर्देश दिये गये है।
जिलाधिकारी ने समस्त जनमानस से अनुरोध किया है कि डेंगू से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या एवं शिकायत तथा चिकित्सकीय परामर्श के लिए टोल फ्री नंबर 1800 1802525 पर संपर्क किया जा सकता है। जिलाधिकारी ने जनमानस से डेंगू के दृष्टिगत सतर्क रहते हुए अपने आसपास सफाई रखने तथा पानी जमा न होने देने का अनुरोध किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *