दीपक अरोड़ा का निधन जय मां मिशन के लिए बड़ी क्षति-साध्वी शरण ज्योति मां

हरिद्वार, 6 जुलाई। जय मां मिशन की संस्थापक ब्रह्मलीन चक्रवर्ती महामंडलेश्वर उषा माता महाराज एवं उनके परम् शिष्य ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर स्वामी महादेव महाराज के अनन्य भक्त दीपक अरोड़ा की अस्थियां जय मां मिशन की अध्यक्ष साध्वी शरण ज्योति मां और संत महापुरूषों के सानिध्य में पूर्ण विधि से गंगा में प्रवाहित की गयी। स्वर्गीय दीपक अरोड़ा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए साध्वी शरण ज्योति मां एवं साध्वी जीवन ज्योति मां ने कहा कि जय मां मिशन को आगे बढ़ाने में स्वर्गीय दीपक अरोड़ा का अहम योगदान रहा। उनके निधन से मिशन को जो अपूर्णीय क्षति हुई है। मां गंगा उनकी आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे और उनके परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे। स्वामी रविदेव शास्त्री ने कहा कि अत्यन्त मिलनसार और मृदुभाषी दीपक अरोड़ा संतों के प्रति विशेष आदरभाव रखते थे। जय मां मिशन को आगे बढ़ाने में उन्होंने ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर उषा माता महाराज एवं ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर स्वामी महादेव महाराज का पूर्ण सहयोग किया। समाज के जरूरतमंद की सेवा में भी योगदान करने वाले दीपक अरोड़ा निधन संपूर्ण समाज के लिए क्षति है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे। इस अवसर पर स्वामी हरिहरानंद, स्वामी दिनेश दास, स्वामी सुतिक्ष्ण मुनि, जगदीश चावला आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *