ज्वालापुर. हरिद्वार
नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के लिए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को दिए गए निर्देश के क्रम में कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने दिनांक 30/08/2024 को मुखवीर खास की सूचना पर आरोपी दिनेश कुमार को रेलवे अंडरपास के पास पीपल के पेड़ के नीचे 52 पव्वे देशी शराब माल्टा मार्का शराब के साथ तथा दीपक को राजीव नगर गोविंदपुरी निकट मुकेश डेरी से कुछ दूरी पर स्कूटी पर 66 पव्वे रायल स्टैग व 32 पव्वे ब्लेंडर्स प्राइड परिवहन करते हुए दबोचा।
शराब परिवहन के संबंध में कोई वैध दस्तावेज न दिखा पाने पर दोनों आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली ज्वालापुर में आबकारी अधिनियम की धाराओं में अभियोग पंजीकृत किये गये।
*पकड़े गए आरोपित का विवरण-*
1- दिनेश कुमार पुत्र स्वर्गीय काशीराम निवासी नेहंदपुर कोतवाली लक्सर हाल निवासी राजीव नगर कॉलोनी लाल मंदिर कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार
दर्ज मुकदमा- मु0अ0स0-694/2024
धारा- 60 आवकारी अधिनियम
बरामदगी- 52 पव्वे देशी शराब माल्टा मार्का
2- दीपक पुत्र सुरेश निवासी लेबर कॉलोनी निकट गोल गुरुद्वारा कोतवाली रानीपुर हरिद्वार
दर्ज मुकदमा- मु0अ0स0-695/2024
धारा 60/72 आवकारी अधिनियम
बरामदगी- 66 पव्वे रायल स्टैग, 32 पव्वे ब्लेंडर्स प्राइड अंग्रेजी शराब व स्कूटी
*पुलिस टीम-*
1-का0 आलोक नेगी
2-का0 संजय राणा
3- का0 सुनील शर्मा
2-क0 राजेश बिष्ट