रूडकी हरिद्वार
दिनांक 04.07.2024
गैर जमानतीय वारण्ट की तामील हेतु पूरे जिले मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा अभियान चालाया जा रहा है जिसके परिवेक्ष मे प्रभारी निरीक्षक द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित कर गैर जमानतीय वारण्ट की तामील हेतु रवाना किया गया।
जिसके क्रम मे आज दिनाँक 04.07.2024 को पुलिस टीम के द्वारा एक अभियुक्त प्रवीन पुत्र पवन सिंह निवासी 1281/44 सिविल लाइन रुड़की कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार सम्बन्धित परिवाद सं0 211/02, 212/02 को उसके मस्कन से पकडा गया।
*वारंटी का नाम पता*
प्रवीन पुत्र पवन सिंह निवासी 1281/44 सिविल लाइन रुड़की कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार सम्बन्धित परिवाद सं0 211/22, 212/22
*पुलिस टीम-*
अ0उ0नि0 पंचराम शर्मा
हे0कांनि0 400 रीना रावत
कांनि0 0 960 रणवीर