शराब तस्करों के मंसूबों को किया नाकाम

श्यामपुर हरिद्वार
दिनांक 03.07.2024

 

 

जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/स्मैक/ चरस/ गांजा आदि) तस्करों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में श्यामपुर पुलिस के द्वारा दिनांक 01-07-2024 को नियमित चैकिंग के दौरान थाना श्यामपुर क्षेत्रान्तर्गत शनि देव मंदिर से 100 पहले चण्डीघाट के पास 01आरोपी को शराब सहित धर दबोचा व अवैध शराब निकासी करने वालों का चिन्हीकरण कर कार्यवाही लगातार जारी है ।

अवैध मादक पदार्थ कि विरुद्ध श्यामपुर पुलिस का अभियान लगातार जारी है ।

*नाम पता आरोपी*
गोपाल पुत्र गरीब तांती निवासी खत्ताबस्ती चण्डीघाट थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार ।

*बरामदगी*
48 पव्वे देशी शराब

*पुलिस टीम*
1-हे0कां0अनिल कुमार
2-कां0 तेजेन्द्र सिह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *