कलियर हरिद्वार
दिनांक 06-07-2024
दिनांक 06.07.24 को ग्राम महमूदपुर मैं दो पक्षों के बीच आपसी गुटबाजी के चलते मस्जिद में सीसीटीवी लगाए जाने को लेकर झगड़ा फसाद की सूचना पर थाना कलियर पुलिस द्वारा महमूदपुर 06 व्यक्तियों को जो आपस में मस्जिद में सीसीटीवी लगाए जाने लेकर झगड़ा फसाद कर रहे थे, संज्ञेय अपराध की प्रबल आशंका को देखते हुए शांति व्यवस्था के दृष्टिगत धारा 170 बीएनएसएस के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी।
पूर्व में भी दोनों पक्षों के मध्य आपसी गुटबाजी रंजिश के चलते मुकदमे दर्ज हैं तथा थाना स्तर से गांव की शांति व्यवस्था के लिए प्रभावी निरोधात्मक करवाई भी की गई है।
*नाम पता आरोपी*
1. निस्बत पुत्र रियायत
2. रोशन अली पुत्र रौनक अली
3. साकिब पुत्र फरहत
4. तौकीर पुत्र माहिर हुसैन
5. जरार हुसैन पुत्र ताहिर हुसैन
6. मेहताब उर्फ मुन्ना पुत्र अजीन समस्त निवासी ग्राम महमूदपुर थाना पिरान कालिया जनपद हरिद्वार।
*पुलिस टीम*
उपनिरीक्षक एकता ममगई
अ0उ0नि0 इमामुद्दीन
Hc भीम दत्त शर्मा
Hg ललित
Hg कासिम