श्रमवीरों के लिए मंगलमय बना मंगलवारः 17वें दिन मिली रिस्क्यू टीम को सफलता, बाहर निकालने का कार्य जारी

उत्तरकाशी, मंगलवार का दिन सुरंग में फसें 41 श्रमवीर के लिए मंगलमय रहा है। सिलक्यारा में 16 दिन तक सुरंग के अंदर फंसे श्रमिक को आखिरकार 17वें दिन बाहर निकालने का कार्य जारी है। 12 नवंबर से सिल्कयारा सुरंग के अंदर फंसे 41 श्रमिकों को एनडीआरएफ की टीम एक-एक कर सुरंग के अंदर से बाहर निकाल रही, जिसके बाद अस्थाई चिकित्सालय में स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें एंबुलेंस की सहायता से चिन्यालीसौड़ अस्पताल के लिए भेजा जा रहा हैं। रिस्क्यू ऑपेरशन कई बार अड़चन आने के बाद भी आखिरकार रिस्क्यू कार्य में लगे अधिकारियों और एजेंसियों को सफलता मिल गयी।


इस दौरान सीएम धामी भी मौके पर मौजूद रहे। उन्होंने से रिस्क्यू अभियान सफल होने पर बाबा बौखनाग देवता का आभार व्यवक्त किया। और बचाव कार्य में लगी सभी एंजेसियों का बधाई दी। मुख्यमंत्री ने सुरंग से बाहर निकले श्रमिकों का फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। वही सुरंग के बाहर बाबा बौखनाग देवता के जयकार से घाटी गुज उठी। इस दौरान वहां सैकड़ों की संख्या में लोगों मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *