हरिद्वार
अभियान के दौरान नगर क्षेत्र के समस्त सीओ एवं थाना प्रभारियो द्वारा पुलिस बल के साथ हर की पैड़ी, रोड़ीबेलवाला, लालजी वाला, चंडी घाट माजरा, बैरागी कैंप, सीतापुर, सराय, बहादराबाद, तिबडी, शिवलोक एवं अन्नेकी हेतमपुर में सघन अभियान चलाया गया।
आगामी कावड़ मेले की शुरुआत से पहले शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं आसामाजिक तत्वों को खोजकर बाहर निकालने के उद्देश्य से चलाए गए अभियान में 1083 व्यक्तियों का सत्यापन किया गया जिनमें 122 व्यक्ति संदिग्ध पाए गए। उक्त संदिग्ध का पता तस्दीक करते हुए उनसे कुल ₹966250/- संयोजन शुल्क वसूला गया।