हत्या के प्रयास में फरार कुख्यात हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

मंगलौर हरिद्वार

दिनांक 30 जून को कोतवाली मंगलौर क्षेत्रांतर्गत कुछ वाहन सवार लोगों द्वारा आपस में फायरिंग करने की सूचना मिली थी जिसपर मौके पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज चेक कर अवलोकन करते हुए वाहन स्वामियों के विरुद्ध लापरवाही व उपेक्षापूर्वक लोकजीवन को हानि पहुंचाने के अपराध के अंतर्गत धारा 336 आईपीसी बनाम निपुल उर्फ छोटा आदि 3 व्यक्ति पंजीकृत कराया। दौराने विवेचना वाहनों पर लगे फायर व फॉरेंसिक टीम द्वारा बरामद किए राउंड के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 307 आईपीसी की बढ़ोतरी की गई।

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार द्वारा आरोपियों जल्द गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था।

मुकदमा उपरोक्त में मुख्य अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जो की पूर्व में कहीं आपराधिक प्रकरणों में गिरफ्तार हो चुका है व थाना कोतवाली मंगलौर का दुराचारी है।

आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु किए जा रहे प्रयास के फलस्वरूप पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र से मुख्य आरोपी निपुल उर्फ छोटा को तमंचा 315 बोर के साथ दबोचा गया, अभियुक्त के अन्य साथियों की तलाश जारी है।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
1- निपुल उर्फ छोटा पुत्र मांगेराम निवासी ब्रह्मपुर कोतवाली मंगलौर हरिद्वार

*बरामद माल*
1- एक अदद तमंचा 315 बोर

*पुलिस टीम*
1- उपनिरीक्षक हेमदत्त भारद्वाज
2- हेड कांस्टेबल 316 अशोक
3- कांस्टेबल 40 रोशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *