हरिद्वार पुलिस के हाथ लगी कामयाबी 01शातिर वाहन चोर को धर दबोचा

ज्वालापुर हरिद्वार
दिनांक 02/06/2024

 

 

थाना ज्वालापुर पर E-FIR के मध्यम से दिनांक 22/05/2024 को वादिया आकांशा काम्वोज पत्नी ऋषभ काम्बोज निवासी हरिलोक कालोनी कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार की अज्ञात चोर द्वारा वादियां की स्कूटी ऐक्टिवा स0 UK08BC4548 दिनांक 21/05/2024 घर के बाहार से चोरी कर ले जाने के संबंध में थाना हाजा पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 452/2024 धारा 379 भा0द0वि पंजीकृत किया गया था l

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं के दृष्टिगत तत्काल अनावरण/अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु समस्त थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया।

उक्त के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर रमेश तनवार द्वारा तत्काल अनावरण के लिए उप0निरीक्षक विकास रावत के नेतृत्व में टीम गठित की गई ।गठित टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। टीमों द्वारा घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज एकत्र कर लगातार संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर मुखबीर खास को क्षेत्र में सक्रिय किया गया । दिनांक 01/06/2024 को दौराने चैकिंग 01अभियुक्त को मय चोरी की स्कूटी ACTIVA-न0-UK08BC-4548के साथ ट्रांसपोर्ट नगर सराय रोड के पास से गिरफ्तार करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की गई l

*गिरफ्तार अभियुक्त*

1-आजम पुत्र अनवर निवासी मोहल्ला कैथवाड़ा कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार हाल निवासी गायत्री बिहार सराय निकट होटल आशियाना कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार

*बरामदगी का विवरण*
1-स्कूटी Activa न0-UK08BC-4548

*पुलिस टीम*
1-प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर रमेश तनवार
2-वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेश बिष्ट
2-उप निरीक्षक विकास रावत
3-अ0उ0नि0 पायल तोमर
4-हे0का0 धर्मेंद्र कुमार
5-का0721 महेन्द्र तोमर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *