रुड़की हरीद्वार
दिनांक 23.05.2025 को वादी मुकदमा अभिषेक कुमार (लाइनमैन) की तहरीर के आधार पर अज्ञात लोगों द्वारा वादी को बिजली विभाग के कार्य करते समय गाली गलौज कर मारपीट करना तथा जान से मारने की धमकी देना तथा दौराने मारपीट वादी के दांत तोड़ने के संबंध में कोतवाली गंग नहर पर मुकदमा अपराध संख्या 210/ 25 धारा 117(2)/ 121 (2) 352 /351(3) बीएनएस पंजीकृत किया गयाl
पुलिस टीम घटनास्थल पहुंचे तो स्थानीय लोगों से घटना के संबंध में पूछताछ की गयी तो उपस्थित लोगों द्वारा बताया गया कि जिन लड़कों ने लाइनमैन के साथ मारपीट की है उनमें से एक गली नंबर 2 कृष्णा नगर में रहता है सूचना पर लाइनमैन अभिषेक के साथ मारपीट करने वाला निशांत पुत्र संजीव निवासी गली नंबर 2 कृष्णा नगर में मौजूद मिला घटना के संबंध में पूछताछ की तो निशांत और उग्र हो गया शांति भंग का अंदेशा होने के कारण अभियुक्त निशांत को अंतर्गत धारा 126/ 135 /170 बीएनएसएस में गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की गई, अभियोग में विवेचना जारी है l
*नाम पता अभियुक्त गण*
1- निशांत पुत्र संजीव निवासी गली नंबर 2 कृष्णा नगर कोतवाली गंग नहर जनपद हरिद्वार
*धारा*
126/ 135/ 170 BNSS
*पुलिस टीम*
1- अ0 उप नि0 आशीष कुमार
2-कां0 प्रीतम सिंह
3-कां0 अनिल कुमार