01शातिर चोर को मय चोरी के सामान के साथ धरा

ज्वालापुर हरिद्वार

वादी अमित गौड पुत्र स्वर्गीय जगदीश प्रसाद निवासी मोहल्ला धीरवाली कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार की लिखित तहरीर पर दिनांक 03/06/2025 को अज्ञात चोर द्वारा भैरव मंदिर धीरवाली के प्रांगण से पूजा की थाली से नगदी व मन्दिर के अन्दर से दो पीतल के घंटे 01 धातु की लड्डू गोपाल की मूर्ति 01धातु की नटराज की मूर्ति को चोरी कर ले जाने के संबंध में थाना हाजा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।

एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक द्वारा तत्काल अभियुक्त की गिरफ्तारी/घटना के अनावरण हेतु टीमें गठित की गई गठित टीमों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर मेनुअली माध्यम से व मुखबिर खास को क्षेत्र में सक्रिय किया गया कड़ी सुरागरशि पतारसी कर सन्दिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर सम्भावित स्थानो पर दविश दी गई।

उक्त के क्रम में दिनांक 04/06/2025 को आरोपी विभोर सिंह उर्फ सोनू पुत्र वेद प्रकाश निवासी कसौली थाना चरथावल जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश को रेगुलेटर पुल के पास से मय चोरी के समान के साथ पकड़ा गया।

*नाम पता आरोपी*
विभोर सिंह उर्फ सोनू पुत्र वेद प्रकाश निवासी कसौली थाना चरथावल जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश।

*बरामदगी का विवरण*
1- ₹ 700/- नगद
2- दो पीतल के घंटे
3- 01धातु की लड्डू गोपाल की मूर्ति
4-01धातु की नटराज की मूर्ति

*पुलिस टीम*
1-अ0 उपनि0 गंम्भीर तोमर
2-कां0 रवि चौहान
3-कां0 वृजमोहन सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *