गंगनहर हरिद्वार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा मा0 न्यायालय द्वारा जारी आदेशिकाओं को शतप्रतिशत तामील करने हेतु निर्देशित किया गया था।
जिसके अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक द्वारा अलग -अलग टीम गठित कर रवाना किए गए।
परिणाम स्वरुप पुलिस टीम द्वारा दिनांक 11/02/25 को वारंटी जावेद पुत्र जान आलम निवासी ग्राम पनियाला चंदापुर कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार को उसके मस्कन पनियाला चंदापुर से पकड़ा गया ।
*नाम पता वारंटी*
1- जावेद पुत्र जान आलम निवासी ग्राम पनियाला चंदापुर कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार।
संबंधित वाद सं0 41/25 धारा 342,323,324,325,506 IPC
*पुलिस टीम का नाम*
1.अ0उ0नि0 कांता प्रसाद
2.हे0कां0ब्रिज किशोर
3.हे0कां0अरविन्द कुमार