मंगलौर हरिद्वार
जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गैर जमानती वारंट की तामील किए जाने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है । विगत काफी दिनों से विभिन्न मामलों में फरार चल रहे वारंटी जिसकी तलाश हेतु पूर्व में सभी संभावित स्थानों पर दबिश दी गई परंतु वारंटी शातिर किस्म के अपराधी थे जिस कारण लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। कोतवाली मंगलौर पुलिस द्वारा दिनांक 6-12-.24 को में मुखबिर की सूचना पर विशेष टीम गठित कर अभि0 के मसकन में दबिश देकर वारंटी को धर दबोचा गया।
अभियुक्त थाना हाजा का दुराचारी है जो की निम्न मुकदमे में लगातार वर्ष 2023 से फरार चल रहा था जिसके विरुद्ध भगोड़े में आरोप पत्र प्रेषित किया गया था।
*नाम पता वारंटी*
1- शाहरुख पुत्र जहांगीर निवासी पीरपुरा थाना कोतवाली मंगलौर SST 154/2024 क्राइम नंबर 1233/23 धारा 366A, 368 342 376(2) 506 120बी 107 आईपीसी आईपीसी,व धारा 3(क)/4,13,/14,16,17,19,21 पोक्सो एक्ट व धारा 67 बी IT एक्ट, व 3(2)(v) एससी एसटी एक्ट
*पुलिस टीम*
1- उ0नि0 राकेश डिमरी
2- उपनिरीक्षक वीरपाल सिंह
3- कांस्टेबल 857 उत्तम
4- कांस्टेबल पुनीत सेमवाल