हरिद्वार
कोतवाली मंगलौर पर दिनांक 17.5.2025 को वादी अरविंद कुमार द्वारा स्वयं के घर से मोबाइल फोन कैमरा व कंप्यूटर से संबंधित अन्य उपकरण चोरी होने के संबंध में बनाम अज्ञात अभियोग पंजीकृत किया गया।
उक्त घटना के अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर द्वारा टीम का गठन किया गया मुलाकात की जिसके फल स्वरुप निम्नलिखित 02 आरोपियों को दिनांक 19.5.2025 को पकड़ा गया।
जिसके कब्जे से चोरी किया हुआ मोबाइल फोन रेडमी अन्य सामान बरामद किया गया शेष अन्य आरोपियों की तलाश जारी है जिसकी गिरफ्तारी हेतु पूर्व से टीम का गठन किया गया है।
*नाम पता आरोपी*
1-मोहित कुमार पुत्र मुकेश पाल निवासी जबलपुर थाना पुरकाजी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश।
2- साहिल उर्फ सुहेल पुत्र नसीम निवासी सुवाहेड़ी पुरकाजी मुजफ्फरनगर।
*बरामद माल*
1- मोबाइल फोन नोकिया, पावर बैंक,
2- ₹920/- नगद
*पुलिस टीम*
1-SI वीरपाल
2- कां0अरुण चमोली
3-कांस्टेबल विनोद
4-कांस्टेबल रविंद्र खत्री