लक्सर हरिद्वार
*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा जनपद में अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों/संदिग्ध व्यक्तियों/ असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाए जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों कों निर्देशित किया गया था।
जिसके अनुपालन में कोतवाली लक्सर पुलिस द्वारा दिनांक 22.07.25 को दौराने चैकिंग ग्राम लादपुर की 02 महिलाओं को गौकशी उपकरण के पकड़ा गया तथा 03 व्यक्ति मौके से फरार हो गये फरार व्यक्तियों की तलाश लगातार जारी है।
आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली लक्सर पर उत्तराखण्ड गोवंश संरक्षण अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है l
*नाम पता आरोपी*
1-महिला निवासी ग्राम लादपुर कला थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार।
2-महिला निवासी ग्राम लादपुर कला थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार।
*बरामदगी*
1-मौके से गौमांस
2-गौकशी उपकरण
*पुलिस टीम-*
1-उ0नि0 हरीश गैरोला
2-कानि0 सन्दीप रावत
3-कानि0 अक्षय तोमर
4-म0कानि0 रितु शर्मा