रानीपुर हरिद्वार
आज दिनांक 21.01.2026 को कोतवाली रानीपुर की चौकी गैस प्लान्ट के पास लडाई झगडा होने की सूचना पर मौके पर पहुंचे तो तीन व्यक्ति मनीष श्रीवास्तव नाम के आदमी से कमरे के विवाद को लेकर आरोप प्रत्यारोप लगाकर लडाई झगडा एवं मारपीट पर उतारू थे। पुलिस कर्मियो ने मौके पर उक्त तीनो व्यक्तियो को काफी समझाया गया लेकिन उक्त व्यक्ति नही माने और उत्तेजित होकर गाली गलौच कर हुडदंग करने लगे, जिस पर पुलिस द्वारा मौके पर शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत उक्त तीनो व्यक्तियो को अन्तर्गत धारा 170 बी0एन0एस0 में गिरफ्तार किया गया। आरोपी को मा0 न्यायालय में पेश किया जा रहा है ।”
*पकड़े गए आरोपित-*
1- निखिल पुत्र महीपाल निवासी सब्दलपुर शिवदासपुर थाना कुतुबशेर जिला सहारनपुर उ0प्र0 हाल निवासी बह्मपुरी थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार
2- साहित तोमर पुत्र सुखपाल निवासी सब्दलपुर शिवदासपुर थाना कुतुबशेर जिला सहारनपुर उ0प्र0
3- मोहन पुत्र सतीश निवासी सब्दलपुर शिवदासपुर थाना कुतुबशेर जिला सहारनपुर उ0प्र0 उम्र-21 वर्ष
*पुलिस टीम-*
1- उ0नि0 विकास रावत (चौकी प्रभारी गैस प्लान्ट)
2- कां0 संजय रावत
3- कां0 आकाश तोमर