बहादराबाद हरिद्वार
थाना बहादराबाद क्षेत्रान्तर्गत वादिनी निवासी बहादराबाद द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर दिनांक 02.12.2025 को रात्रि समय अज्ञात चोर द्वारा घर में घुसकर अलमारी का ताला तोड़ते हुए सोने–चांदी के आभूषण एवं आवश्यक दस्तावेज चोरी कर लिये जाने पर थाना बहादराबाद पर मु0अ0सं0 515/2025 धारा 305, 331(4) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल SSP हरिद्वार द्वारा ASP ज्वालापुर को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर घटना का अनावरण हेतु टीम गठित करने हेतु निर्देशित किया गया।
फील्ड यूनिट द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण एवं साक्ष्य संकलन किया गया। सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया, परंतु रात्रि का समय होने से स्पष्ट पहचान संभव नहीं हुई। मुखबिर मामूर किए गए एवं पूर्व में चोरी के मामलों में संलिप्त अभियुक्तों से पूछताछ की गई।
आज दिनांक 05.12.2025 को संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की सघन चैकिंग अभियान के दौरान मुखबिर सूचना पर पथरी पुल पिकेट पर मोटर साइकिल सवार संदिग्ध युवक को रोका गया, जिसका नाम मयंक पुत्र ललित कुमार निवासी अतमलपुर बौंग्ला थाना बहादराबाद पाया गया।
दौराने तलाशी चोरी गई सम्पूर्ण ज्वेलरी एवं मोटर साइकिल उसके कब्जे से बरामद की गई। पूछताछ में व्यक्ति ने मोटर साइकिल भी देहात क्षेत्र से चोरी करना स्वीकार किया।
वाहन स्वामी के संबंध में जानकारी की जा रही है। आरोपी के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
*नाम पता आरोपी*
मयंक पुत्र ललित कुमार निवासी अतमलपुर बौंग्ला, थाना बहादराबाद, जिला हरिद्वार
*बरामदगी का विवरण*
01. अंगूठी पीली धातु-03
02. मंगल सूत्र पीली धातु- 01
03. कानों के कुंडल पीली धातु 01 जोडी
04. कमर बंद सफेद धातु/सिल्वर 01
05. राखी सफेद/सिल्वर धातु-04
06. 01 जोड़ी पायल सफेद/सिल्वर धातु-01
07. 01 पेडेंट सफेद/सिल्वर धातु
(अनुमानित कीमत करीब 04 लाख रूपये)
08. मोटर साइकिल स्पलेण्डर प्लस रंग काला
*पुलिस टीम*
1. उ0नि0 अंकुर शर्मा, थानाध्यक्ष बहादराबाद
2. व0उ0नि0 नितिन बिष्ट
3. उ0नि0 जगमोहन सिंह
4. का0 वीरेंद्र चौहान
5. का0 मुकेश नेगी