45 टैट्रा पैक देशी शराब के साथ दबोचा शराब तस्कर

रानीपुर हरिद्वार

दिनांक 27-06-25 को कोतवाली रानीपुर द्वारा अवैध शराब बिक्री/तस्करी करने वाले अभियुक्तो के विरूद्ध अभियान चलाकर छापेमारी की कार्यवाही करते हुये पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त विनीतो पुत्र दिनेश कुमार निवासी निर्मल बस्ती थाना रानीपुर हरिद्वार उम्र-21 वर्ष को जे0के0टी0 आउटर से कृपाल नगर ग्राउण्ड की तरफ 45 ट्रेटा पैक देशी शराब माल्टा मार्का के साथ दबोचा गया।

अभि0 विनीतो के विरूद्ध थाने पर मु0अ0सं0 268/25 धारा 60 आबकारी अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया।

*गिरफ्तार अभियुक्त-*

1- विनीतो पुत्र दिनेश कुमार निवासी निर्मल बस्ती थाना रानीपुर हरिद्वार उम्र-21 वर्ष

*बरामदगी*
45 ट्रेटा पैक देशी शराब माल्टा मार्का

*पुलिस टीम-*
1. हे0कानि0 300 प्रदीप, कोतवाली रानीपुर हरिद्वार
2. कानि0 1085 संदीप तोमर , कोतवाली रानीपुर हरिद्वार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *