भगवानपुर हरिद्वार
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी माल निस्तारण की कार्यवाही हेतू सभी थानो को निर्देशित किया गया था । उक्त आदेश के अनुपालन मे थाना भगवानपुर पुलिस द्वारा माल निस्तारण की कार्यवाही आरम्भ की गई तथा थाना हाजा पर खडे माल 48 वाहन एमवीएक्ट व 10 लावारिस वाहनो की सूची तैयार कर नियमानुसार माननीय न्यायालय से अनुमति प्राप्त कर आरटीओ कार्यालय से मुल्यांकन कराकर उक्त वाहनो की आज दिनांक 31-12-2024 को नीलामी की कार्यवाही की गई । नीलामी मे उक्त सभी वाहनो को नीलाम किया गया । नीलामी मे उपजिलाधिकारी भगवानपुर, क्षेत्राधिकारी मंगलौर, अभियोजन अधिकारी रुडकी मौजुद रहे ।