पथरी हरिद्वार
दिनांक – 02/11/2024
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 अभियान के तहत जनपद हरिद्वार में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में थाना पथरी पुलिस द्वारा आज दिनांक 02.11..2024 को संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग व नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में थानाध्यक्ष पथरी द्वारा अलग-अलग पुलिस टीमें गठित कि गयी ।
पुलिस टीम द्वारा थानाक्षेत्र अंतर्गत मुखबिर की सूचना पर बाण गंगा किनारे छापेमारी कर मौके से 50 लीटर अवैध कच्ची शराब मय भट्टी उपकरण बरामद किए व मौके पर 2000 लीटर लाहन को नष्ट किया गया।
मौके से 02 अभियुक्त गण भाग निकले।अभियुक्त गणों के विरुद्ध थाना हाजा पर आबकारी एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया। नाम जद फरार अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही है।
*फरार अभियुक्त गणों के नाम पते*
1- सुनील पुत्र करण
2- नानक पुत्र रणजीत
निवासी गण ग्राम शाहपुर शीतला खेड़ा थाना पथरी जनपद हरिद्वार
⏩मु.अ.स.-627/24
धारा – 60(1)/62 आबकारी अधि.
*बरामदगी का विवरण*
मौके से 50 लीटर अवैध कच्ची शराब मय भट्टी उपकरण बरामद होना।
*पुलिस टीम*
1- उ.नि.सुधांशु कौशिक
2- कां 714 जयपाल चौहान
3- कां 280 सतेन्द्र शर्मा