धर दबोचे दो मोबाइल चोर

रानीपुर. हरिद्वार
दिनांक 28.04.2024

 

 

दिनांक 26.04.2024 को कोतवाली रानीपुर पर वादी अभिषेक कुशवाहा पुत्र जगदीश कुशवाहा हाल निवासी राधिका कालोनी बहादराबाद थाना बहादराबाद हरिद्वार द्वारा तहरीर दी कि दिनांक 25.04.24 को वह शाम के समय शिवालिक नगर से अपने घर बहादराबाद जा रहे थे तभी रास्ते में पेट्रोल पम्प के के पास पान के खोखे पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनका मोबाईल फोन चोरी कर लिया है,उक्त सूचना पर तत्काल थाने पर अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण हेतु तत्काल रानीपुर पुलिस द्वारा ठोस सुरागरसी पतारसी कर दिनांक 27.04.2024 को शिवालिक नगर स्थित पल्टूराम चौके के पास ग्राउण्ड से आरोपी 1- विपिन पुत्र राजवीर , 2- नितिन पुत्र विनोदको धर दबोचा।
कब्जे से चोरी किया गया वादी अभिषेक कुशवाह का मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त की गयी मो0सा0 स्पलेण्डर की बरामदगी की गयी ।

*नाम पता आरोपी-*
1. विपिन पुत्र राजवीर निवासी जमालपुर खुर्द PS रानीपुर हरिद्वार मूल नि0 ग्राम पूरठा, P.S खतौली जनपद मु0 नगर उ0प्र0
2. नितिन पुत्र विनोद नि0 जमालपुर खुर्द P.S. रानीपुर हरि0 मूल नि0 ग्राम ताजपुर कल्लू तहसील धनौरा P.S. चांदपुर जनपद अमरोहा उ0प्र0

*बरामदगी-*
एक अदद मोबाइल फोन Infinix Hot 10 व घटना में प्रयुक्त मो0सा0 स्पलेण्डर

*पुलिस टीम-*
1. उ0नि0 अमित नौटियाल,
2. का0 489 हरीश राणा,
3. का0 667 कुंवर राणा,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *