गंगनहर हरिद्वार
दिनांक 29.04.2024
दिनांक 25.04.2024 को कोतवाली गंगनहर निवासी वादी की तहरीरी सूचना वावत आरोपी क्रिश पुत्र नामालूम पता अज्ञात व उसके अन्य साथी द्वारा मिलकर वादी के नाबालिक पुत्र उम्र 14 वर्ष का हत्या करने के लिए अपहरण कर गाली गलौच करना तथा मारपीट कर उसकी विडियों बनाना तथा घटना के सम्बन्ध में किसी को बताने पर विडियों सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने के सम्बन्ध में थाना हाजा पर बनाम क्रिश आदि पंजीकृत किया गया।
मामले की गम्भीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के निर्देशन पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गंगनहर द्वारा अलग-अलग पुलिस टीम का गठन कर मुल्जिमानों की तलाश/ गिरफ्तारी हेतु रवाना किये गये।
पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर वादी मुकदमा से जानकारी प्राप्त कर मुल्जिमानों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में मुखबिर मामूर किये गये।
परिणाम स्वरूप पुलिस टीम द्वारा दिनांक 29.04.2024 को सूचना पर आरोपी क्रिश दामोदर पुत्र स्व0 सचिन दामोदर निवासी मिलापनगर मोहनपुरा थाना रुडकी हरिद्वार को धर दबोचा तथा 02 विधि विवादित किशोरों को नहर पटरी पुराने कब्रिस्तान के पास लगे ट्रांसफार्मर के पास से संरक्षण में लिया गया।
विधि विवादित किशोरों को किशोर न्याय बोर्ड हरिद्वार महोदय के समक्ष पेश किये जायेगें।
*नाम पता आरोपी-*
1-क्रिश दामोदर पुत्र स्व0 सचिन दामोदर निवासी मिलापनगर मोहनपुरा थाना कोत0 रुडकी, हरिद्वार।
2- दो विधि विवादित किशोर ।
*पुलिस टीम का विवरणः-*
1- उ0नि0 आनन्द मेहरा
2- हे0कां0 165 रघुवीर सिंह
3- हे0कां0 365 अमित शर्मा