नाबालिग बालिका का अपह्रण करने वाला एक आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा

रानीपुर हरिद्वार
दिनांक 17.05.2024

 

 

दिनांक 12.05.2024 को कोतवाली रानीपुर पर वादी इसलाईल पुत्र फकरूद्दीन नि0 दादूपुर गोविन्दपुर कोतवाली रानीपुर हरिद्वार द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री उम्र 15 वर्ष को राजन पुत्र कैलाश द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध में सूचना दी, जिस पर तत्काल थाने पर अभियोग पंजीकृत किया गया ।

घटना के अनावरण तथा नाबालिग बालिका की तलाश एवं सुरागरसी पतारसी हेतु पुलिस टीम द्वारा भरसक प्रयास करते हुये नामजद आरोपी राजन की तलाश की गयी, एवं अथक प्रयासो के उपरान्त दिनांक 16.05.24 को पुलिस टीम द्वारा उक्त नाबालिग बालिका को मंगलौर में अजीज सराय के पास चुंगी न0-5 मतबान मौहल्ले से सकुशल बरामद किया गया एवं आरोपी राजन कुमार पुत्र कैलाश को धर दबोचा।

*नाम पता आरोपी*
1- राजन कुमार पुत्र कैलाश नि0 माजरा बहेडी राजपुतान थाना बहादराबाद हरिद्वार।

*पुलिस टीम-*
1.प्र0नि0 विजय सिंह,
2.उ0नि0 प्रियंका इजराल,
3.उ0नि0 प्रियंका इजराल
4.कां0 1365 उदय नेगी,
5.हो0 गा0 शिव कुमारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *