गंगनहर हरिद्वार
दिनांक 23/05/2024
दिनांक 29.04.24 को वादी
मुक्तदीर पुत्र खुर्शीद निवासी ग्राम खेलपुर नसरुलपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार द्वारा अपनी मोटरसाइकिल स्प्लेंडर रंग काला सालियर साल्हापुर रुड़की से चोरी होने के संबंध में ऑनलाइन E Fir दर्ज कराई गई थी।
ऑनलाइन E fir के आधार पर थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 209/24 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
जिसकी सूचना उच्चाधिकारी गणों को दी गई।
परिणाम स्वरूप दिनांक 22.05.24 को पुलिस टीम को सूचना मिली की शुभम पुत्र रामकुमार निवासी आदर्श नगर थाना कोतवाली सिविल लाइन रुड़की जनपद हरिद्वार को माधोपुर अंडरपास रुड़की से मय मोटरसाइकिल के दबोचा।
*आरोपी का नाम*
1- शुभम पुत्र रामकुमार निवासी आदर्श नगर रुड़की थाना कोतवाली सिविल लाइन रुड़की जनपद हरिद्वार।
*बरामद माल*
1- मोटरसाइकिल स्प्लेंडर रंग काला
*पुलिस टीम*
1- उप निरीक्षक विपिन कुमार
2- कांस्टेबल 885 मनमोहन