बहादराबाद
*
*मुकदमा लिखवाकर जान से मारने की धमकी देने व नगदी लेने के हैं आरोप*
दिनांक- 15.04.24 को वादी श्री जमील नि0 हल्वाहेडी थाना बहादराबाद हरिद्वार द्वारा थाने पर आकर तहरीर दी गयी कि वादी का पोता उम्र 15 वर्ष जो प्रतिवादी रियासत पुत्र कल्लू नि0 हल्वाहेडी बहादराबाद हरिद्वार के घर आना जाना था तथा वादी के पोते की दोस्ती प्रतिवादी रियासत की लडकी उम्र- 15 वर्ष के साथ थी जिस पर प्रतिवादी रियासत द्वारा वादी के पोते के विरुद्ध बलात्कार का मुकदमा लिखवाकर जान से मारने की धमकी दी गयी तथा वादी के परिवार से अभियोग पंजीकृत ना करने के एवज मे 140000/- रुपये लेने के सम्बन्ध मे दिया गया ।
प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0- 196/24 धारा- 388,506 भादवि बनाम रियासत उपरोक्त पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 खेमेन्द्र गंगवार के सुपर्द की गयी । विवेचक द्वारा बयान वादी, बयान गवाहन कर अभियुक्त के घर पर दबिश दी गयी लेकिन अभियुक्त रियासत अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये लगातार घर से फरार चल रहा था । दिनांक- 28.05.24 को मुखबिर की सूचना पर फरार अभियुक्त रियासत उपरोक्त को ग्राम हल्वाहेडी सलीम के घर से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को आज मा0 न्यायालय पेश कर मा0 न्यायालय द्वारा न्यायिक हिरासत मे भेजा गया ।
*आरोपी का विवरण-*
रियासत पुत्र कल्लू नि0 हल्वाहेडी बहादराबाद हरिद्वार
*पुलिस टीम-*
उ0नि0 खेमेन्द्र गंगवार, प्रभारी चौकी शान्तरशाह,
कानि0 अंकित कुमार