ज्वालापुर हरिद्वार
दिनांक-07.09.2024
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा माननीय न्यायालय द्वारा जारी आदेशिकाओं को शतप्रतिशत पालन करने हेतु समस्त प्रभारियों को निर्देशित किया गया था।
उपरोक्त आदेश के अनुपालन में माननीय न्यायालय द्वारा जारी वारंटो की तामील में ज्वालापुर पुलिस द्वारा टीम बनाकर सभी संभावित स्थानों पर दबिश दी गई अभियान के दौरान 03 वारंटीयो को हिरासत में लिया गया।
*नाम पता वारंटी*
1-शुभम वशिष्ठ पुत्र बृज किशोर निवासी मोहल्ला डॉट मंडी कोतवाली ज्वालापुर
(*वाद स॰*-11776/2019)
2-ओम सिंह पुत्र ईश्वर चंद्र निवासी अंबेडकर नगर कोतवाली ज्वालापुर
(*वाद स॰*-1440/2024)
3-शुभम पाल पुत्र लाल सिंह निवासी लाटोवाली थाना कनखल।
(*वाद स॰*-865/18)
*पुलिस टीम का नाम*
1-उप नि॰ नरेश कुमार
2-अ॰उ॰नि॰ अनिल सैनी
3-अ॰उ॰नि॰ गंभीर तोमर
4-कां॰ हेमन्त पुरोहित
5-कां॰ रवि
6-कां॰प्रमोद पुरोहित