ज्वालापुर हरिद्वार
जुल्फिकार पुत्र हमीद निवासी बकरा मार्केट मोहल्ला कैथवाड़ा ज्वालापुर द्वारा दिनांक 02/10/2024 को दी गई लिखित तहरीर पर प्रतिवादी शारिक के खिलाफ घर के बाहर खड़े ई-रिक्शा से दिनांक 30/09/2024 को बैटरी चोरी कर ले जाने के संबंध में कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा अपराध संख्या 754/2024 धारा 306 बीएनएस पंजीकृत किया गया।
आरोपी की पकड़-धकड़ के लिए जुटी पुलिस टीम ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर दिनांक 02/10/2024 को आरोपी सारिक को लालपुर नहर पटरी से चोरी की 03 बैटरीयो के साथ दबोचा। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317 (2) बीएनएस की बढ़ोतरी की गई। आरोपी के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह नशे का आदी है। रिक्शा चलाने के बाद वाहन स्वामी के घर के बाहर पार्किंग में जब उसने वाहन खड़ा किया तो लालच में आकर उसने बेचकर पैसे कमाने का प्लान बनाते हुए ई रिक्शा की तीनो बैटरी चोरी कर ली।
*विवरण आरोपित-*
सारिक पुत्र इरशाद निवासी मोहल्ला कैथवाड़ा ज्वालापुर
*बरामदगी-*
1- ई-रिक्शा की बैटरी- 03
*पुलिस टीम-*
1- उ0नि0 ऋषिकांत पटवाल (प्रभारी चौकी रेल)
2- का0 सुनील शर्मा
3- का0 राजेश बिष्ट
4- का0 अमित गौड
5- का0 कर्म सिंह