नगर. हरिद्वार
दिनांक 4.11.2024
दिनांक 04-11-24 चंडी चौक पर रिकवरी के पैसों को लेकर आपस में मारपीट एवं मरने मारने की बात पर उतारू की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंचे तो उक्त दोनों व्यक्तियों को रिकवरी के पैसों को लेकर आपस में मारपीट कर रहे थे एवं एक दूसरे पर मरने मारने में आमद थे।
जिन्हे काफी समझाने का प्रयास किया परंतु और उग्र हो रहे थे कोई संज्ञेय अपराध घटित ना हो एवं शांति/कानून व्यवस्था स्थापित किये जाने के दृष्टिगत उपरोक्त दोनों आरोपियों के विरुद्ध अन्तर्गत धारा-170/126/135 BNSS के तहत कार्यवाही की गयी।
*नाम व पता आरोपी*
1-कुलवंत सिंह पुत्र स्वर्गीय ईश्वर चंद निवासी अंबु वाला नई बस्ती थाना पथरी हरिद्वार ।
2-मनोज पुत्र स्वर्गीय तिलक राम निवासी राजीव नगर थाना ज्वालापुर हरिद्वार ।
*पुलिस टीम-*
1-उ0नि0 राजेंद्र पुजारा
2-कांनि0 पवन कुमार
3-कांनि0 1266 लाखन सिंह