कनखल हरिद्वार
दिनांक-06.11.2024
दिनांक 26.07.2024 को वादी सूरज कुमार पुत्र रामफल द्वारा अपनी मोटर साईकिल चोरी हो जाने के सम्बन्ध मे थाना कनखल में दी गई तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया था।
उक्त प्रकरण में कनखल पुलिस द्वारा टीमों का गठन किया गया।
पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास कर बैरागी कैम्प तिराहे पर चैकिंग के दौरान कनखल पुलिस ने संदिग्धता के आधार पर एक बाइक को रुकवाया लेकिन व्यक्ति पुलिस टीम को देखते ही बाइक भगा दी गई जिसको पुलिस टीम द्वारा घेर घोंटकर पकड़ लिया गया।
गहनता से पूछताछ करने पर बाइक के संबंध में कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया
पुलिस द्वारा बाइक की जानकारी निकालने पर यह वही बाइक थी जो कनखल थाने क्षेत्र से चोरी हुई थी।
*नाम पता आरोपी-*
सन्नी पुत्र रामफल निवासी कस्बा सिसोली थाना भौराकला मु0नगर उ0प्र0।
*बरामदगी-*
1-मोटर साईकिल UK08AB-3618
*पुलिस टीम*
1-अ0उ0 नि0 ललित अधिकारी
2-कां0 1188 प्रलव चौहान
3-कां0 1057 सुनील चौहान