रानीपुर हरिद्वार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में कोतवाली रानीपुर द्वारा वारण्टियो के विरूद्ध लगातार ताबडतोड कार्यवाही की जा रही है।
जिसके क्रम में रानीपुर पुलिस द्वारा मा0 न्यायालय से प्राप्त वारण्टियो की धरपकड हेतु टीमें बनाकर गैर जनपद रवाना की गयी।
जिसमें पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 14.11.24 को मा0 न्यायालय से प्राप्त 01 वारण्टी सोनी कुमार पुत्र नेत्रपाल निवासी जयरामपुर चतरसाली थाना सरसावा सहारनपुर उ0प्र0 सम्बन्धित वाद सं0- 2326/24 को उसके मस्कन से पकड़ा गया ।
*नाम पता वारण्टी-*
1- सोनी कुमार पुत्र नेत्रपाल निवासी जयरामपुर चतरसाली थाना सरसावा सहारनपुर उ0प्र0।
*पुलिस टीम-*
1.अ0उ0नि0 अशोक कुमार
2.कां0गम्भीर तोमर