रूडकी पुलिस द्वारा बैटरी चोरी के 02 आरोपी को धर दबोचा

रूडकी हरिद्वार

दिनाँक 19.11.2024 को वादी श्री आशीष कुमार सैनी निवासी ग्राम सैदपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार के द्वारा सूचना दी की दिनांक 17. 11.2024 को अज्ञात चोर द्वारा रिलायंस डिजिटल एवं बैंक ऑफ़ बड़ौदा के सामने रुड़की से बैटरी चोरी कर ली गई इसके संबंध में कोतवाली रुड़की पर बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

उक्त मुकदमे के अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक रुड़की द्वारा पुलिस टीम गठित की गई, आदेश दिये गये पुलिस टीम द्वारा दिनांक 22.11.24 को सोनाली पार्क बीच वाली नहर पटरी से आरोपी हनी कश्यप पुत्र स्व0मैनपाल कश्यप 2- अतुल उर्फ लालटेन पुत्र स्वर्गीय बिशनलाल को चोरी की गई बैटरी व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा गया।

*नाम पता आरोपी*
1- हनी कश्यप पुत्र स्वर्ग मैनपाल कश्यप निवासी पश्चिम अमर तलाब कोतवाली गंगनगर जनपद हरिद्वार।
2- अतुल उर्फ लालटेन पुत्र स्वर्गीय विशाल लाल निवासी पुरानी तहसील कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार।

*बरामद माल*
1-बैटरी
2-घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल

*पुलिस टीम*
1-उप निरी विपिन कुमार
2- हेड कांस्टेबल नूरहसन
3-कांस्टेबल प्रदीप भंडारी
4-कांस्टेबल गुलबहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *