भगवानपुर हरिद्वार
दिनांक 19/12/24
दिनांक 19/12/24 की रात को थाना भगवानपुर पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम सिकरोडा में आम के बाग में ग्राम सिकरोडा के 1.तोफिक 2.इसरान 3. आशू 4. रिहान गौकशी कर रहे है।
जिस पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर आम के बाग में दबिश दी तो पुलिस को देखकर उपरोक्त चारो व्यक्ति भाग गये जिनका पीछा किया गया किन्तु अन्धेरे का फायदा उठाकर भाग गये । जनकी तलाश जारी है।
पुलिस टीम द्वारा मौके से 200 किग्रा गौमांस गौकशी उपकरण कुल्हाडी छुरी व दो जीवित गोवंश ( 02 गाय ) बरामद किये गये ।
बरामदगी के आधार पर आरोपियों के विरूद्व थाना हाजा पर गौ0सं0अधि0 व 3/11 पशु क्रूरता अधि0 में अभियोग पंजीकृत किया गया ।
बरामद दोनो गौवंशीय पशु को भारतीय ग्राम विकास एंव (गौशाला ग्राम झीवरहेडी) के सुपुर्द किया गया।
*बरामदगी –*
1-02 जीवित गौवंशीय पशु
2-एक छुरी , कुल्हाडी, लकडी का गुटका , इलैकन्ट्रानिक तराजू
3-200 किग्राम गौमांस
*पुलिस टीम-*
1-उ0नि0 देवेन्द्र चौहान
2-अ0उ0नि0 प्रदीप चौहान
3-अ0उ0नि0 प्रमोद सेमवाल
4-हे0कानि0 सुधीर चौधरी
5-कांनि0 1588 राहुल कुमार
6-कांनि0 1079 अमर सिह
7-कांनि0 354 उबैद उल्ला
8-कांनि0 आसिफ अली
9-हो0गा0 उदयपाल