मंगलौर हरिद्वार
नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने और जनपद को नशा मुक्त करने के उद्देश्य से नशा तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में कोतवाली मंगलौर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाने और नशा माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया।
दिनांक 11.01.2025 को चेकिंग के दौरान लंढौरा क्षेत्र से एक व्यक्ति को 105.10 ग्राम अवैध चरस के साथ हिरासत में लिया गया।
अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
*नाम पता आरोपित*
1. अर्जुन पुत्र मनीराम निवासी हरिजनवस्ती, लंढौरा, हरिद्वार।
*बरामद माल*
1. 105.10 ग्राम अवैध चरस।
*पुलिस टीम*
1. उप निरीक्षक नवीन चौहान
2. हे0कानि0 शूरबीर
3. कांस्टेबल संजय
कोतवाली मंगलौर पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखते हुए समाज में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।