गंगनहर हरिद्वार
दिनांक 13.01.25 को पुलिस टीम देखरेख क्षेत्र शांति व्यवस्था ड्यूटी चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति /वाहन में अंदर इलाका थाना का क्षेत्र में रवाना थे।
दौराने गश्त पुलिस टीम को सूचना मिली कि रामपुर चुंगी में झगड़ा हो रहा है।
उक्त सूचना पर में पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो वहां पर फैसल पुत्र इफ्तार अपनी पत्नी व अपने ससुर के साथ आमदा फसाद हो रहा था।
जिसे पुलिस टीम द्वारा काफी समझाया गया परंतु नहीं माना और अधिक उत्तेजित होकर आमदा फसाद पर उतारू होने लगा जिस कारण शांति व कानून व्यवस्था भंग होने के दृष्टिगत आरोपी फैसल उपरोक्त के विरुद्ध 170 BNSS के तहत कार्यवाही की गयी।
*नाम पता आरोपी–*
1- फैसल पुत्र इफ्तखार निवासी रामपुर चुंगी रुड़की कोतवाली गंग नहर जनपद हरिद्वार।
*पुलिस टीमः-*
१-अ0उ0नि0कांता प्रसाद
२- कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह
३- कांस्टेबल सुनील