सम्मान प्राप्त करने पर कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल एवं अन्य ऑफिसर्स ने दी आरक्षी को बधाई

हरिद्वार

जनपद हरिद्वार के चुनाव सेल में तैनात आरक्षी नितिन रावत को वर्ष 2024 में जनपद में आयोजित लोकसभा चुनाव, त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव एवं मंगलौर विधानसभा उपनिर्वाचन को सकुशल संपन्न कराने के दौरान की गई कड़ी मेहनत एवं कर्तव्यपरायणता के लिए प्रतिष्ठित “Best Elections Practices Award 2024” से सम्मानित किया गया है।

बन्नू स्कूल, रेसकोर्स देहरादून में आयोजित किए गए कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के महामहिम राज्यपाल लैफ्टिनेंट जनरल (से.नि.) गुरमीत सिंह द्वारा आरक्षी नितिन रावत को उक्त सम्मान प्रदान किया गया।

जनपद हरिद्वार पुलिस को गोरवान्वित करने वाले इस क्षण पर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल तथा जनपद के अन्य पुलिस ऑफिसर्स द्वारा आरक्षी नितिन रावत को बधाई दी गई तथा ऐसे ही मेहनत के साथ कर्तव्य निर्वहन के लिए प्रोत्साहित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *