रानीपुर हरिद्वार
दिनांक 04.03.2025 को कोतवाली रानीपुर पर जितेन्द्र सिंह निवासी सुभाषनगर ज्वालापुर ने सूचना दी कि दिनांक 03.03.2025 को वर्मा मार्ट निकट पीएसी पेट्रोल पम्प के सामने से अज्ञात चोर द्वारा उनकी स्कूटी को चोरी कर लिया गया। शिकायत पर मु0अ0सं0 93/25 धारा 303(2) बी0एन0एस0 का अभियोग पंजीकृत किया गया ।
घटना के अनावरण के लिए प्रयासरत टीम ने ठोस सुरागरसी पतारसी कर आज दिनांक 05.03.2025 को दौराने चैकिंग सुमन नगर डबल पुलिया पर संदिग्ध पंकज कुमार को चोरी की गयी उक्त अदद स्कूटी सहित दबोचा। बरामदगी के आधार पर मुकदमें में धारा- 317(2) बीएनएस की वृद्धि की गयी। विधिक कार्यवाही जारी है।
*पकड़ा गया आरोपित-*
पंकज कुमार पुत्र शिवकुमार निवासी ब्रहमपुरी सिडकुल जनपद हरिद्वार उम्र-27 वर्ष
*बरामदगी-*
1- अदद स्कूटी HERO DESTINI
*पुलिस टीम-*
1. प्रभारी निरीक्षक रानीपुर कमल मोहन भण्डारी
2. उ0नि0 देवेन्द्र सिंह पाल
3. अ0उ0नि0 नन्दकिशोर
4. कानि0 सुमन डोबाल
5. कानि0 हरीश राणा