माननीय न्यायालय के आदेश पर ०२ वारंटियों को धर दबोचा

सिडकुल हरिद्वार

मा० न्यायालय से प्राप्त गैर जमानतीय वारण्टो की शत प्रतिशत तामील किये जाने हेतु SSP हरिद्वार द्वारा निर्देशित किया गया है।

जिसके अनुपालन में सिडकुल पुलिस द्वारा दिनांक 06/03/2025 को माननीय न्यायालय द्वारा जारी NBW वारंट की तामिल में ०२ वारंटियों मनीष व परवेज को उसके मसकन से दबोचा गया।

*गिरफ्तार अभियुक्त*
1- मनीष पुत्र उमेद सिंह निवासी रामधाम कालोनी थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार।
*संबंधित वाद संख्या 2279 /2023 धारा 279/504/506IPC*

२- परवेज पुत्र इकराम निवासी आनेकी थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार
*संबंधित वाद संख्या 15770/18 धारा 147 341 323 506 आईपीसी*

*पुलिस टीम*
1- उप निरीक्षक श्री महिपाल सैनी
2- हेड कांस्टेबल सुनील सैनी
3- कांस्टेबल अनिल कंडारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *