शांति व्यवस्था भंग करने पर 06आरोपियों के विरुद्ध की गयी कार्यवाही

बहादराबाद हरिद्वार

दिनांक 14.04.25 को चौकी बाजार थाना बहादराबाद हरिद्वार पर सूचना प्राप्त हुयी कि ग्राम दौलतपुर बहादराबाद हरिद्वार दो पक्षों मे जमीनी विवाद को लेकर लडाई झगडा हो रहा है ।

उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा ग्राम दौलतपुर पहुचे तो देखा कि मौके पर काफी भीड इकठ्ठा हो रखी थी जानकारी प्राप्त की गयी तो पाया कि प्रथम पक्ष 1- संजय बन पुत्र ओमप्रकाश, सुमित पुत्र करन सिंह 3- हर्ष बन पुत्र करन द्वितीय पक्ष 1- मुन्नु गिरी पुत्र स्व0 मामचंद 2- विशु गिरी पुत्र मुन्नु गिरी 3-रिशू गिरी पुत्र मुन्नु गिरी समस्त निवासीगण ग्राम दौलतपुर बहादराबाद हरिद्वार के मध्य पूर्व से चले आ रहे जमीनी विवाद व लडाई झगडे के चलते दोनो पक्षों द्वारा एक दूसरे के विरूद्ध दिनांक 14.04.25 को थाना बहादराबाद हरिद्वार पर अभियोग पंजीकृत कराया गया था।

जिसको लेकर दोनो पक्षों में तवाव व्याप्त था व दोनो पक्ष आपस में मरने मारने पर उतारू थे, पुलिस टीम द्वारा मौके पर दोनों पक्षो को काफी समझाने का प्रयास किया गया लेकिन दोनों पक्ष नही माने व आपस में मरने मारने पर उतारू होकर आमदा फौजदारी होने लगे।

जिस कारण मौके पर किसी अप्रिय घटना के घटित होने की सम्भावना हो सकती थीं।

जिस कारण लोक व्यवस्था को बनाये रखने हेतु दोनो पक्षों के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 126,135,170 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही की गयी।

*नाम पता आरोपी*
1- संजय बन पुत्र ओमप्रकाश नि0 ग्राम दौलतपुर थाना बहादराबाद हरिद्वार।
2- सुमित पुत्र करन सिंह नि0 ग्राम दौलतपुर थाना बहादराबाद हरिद्वार।
3- हर्ष बन पुत्र करन बन नि0 ग्राम दौलतपुर थाना बहादराबाद हरिद्वार।
*द्वितीय पक्ष*
1- मुन्नु गिरी पुत्र स्व0 मामचंद नि0 ग्राम दौलतपुर थाना बहादराबाद हरिद्वार।
2- विशु गिरी पुत्र मुन्नु गिरी नि0 ग्राम दौलतपुर थाना बहादराबाद हरिद्वार।
3- रिशू गिरी पुत्र मुन्नु गिरी नि0 ग्राम दौलतपुर थाना बहादराबाद हरिद्वार।

*पुलिस टीम*
उ0नि0 महिपाल सैनी, प्रभारी चौकी बाजार,
कांनि0 जयपाल सिंह,
कांनि0 माहेश्वर
कानि0 मुकेश राणा,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *