कलियर हरिद्वार
थाना क्षेत्रन्तर्गत चौकी ईमली खेडा मे ग्राम रांगड वाला से 02 पक्ष अपनी-2 शिकायत लेकर चौकी ईमलीखेडा आये दोनो पक्षो को चौकी प्रभारी द्वारा सहानुभूति पूर्वक समझाया जा रहा था सुनवायी के दौरान दोनो पक्ष गुस्से मे आग बबुला होकर चौकी कार्यालय मे ही जोर आजमाईश करते हुये लातघूसे मारने लगे।
दोनो पक्षों का छुटछुटावा कर पुनः दोनो पक्षो को समझाना चाहा किन्तु नही माने अन्य कोई चारा न देख पुलिस द्वारा और कोई चारा ना सुझते हुये शान्ति भंग करने वाले प्रथम पक्ष के अशोक पुत्र पाल्लेराम नि0 रांगडवाला थाना पिरान कलियर व द्वितीय पक्ष के 1.ओमप्रकाश पुत्र नि0 रांगडवाला थाना पिरान कलियर 2.मोनू पुत्र ज्ञानचन्द नि0 जटोल थाना देवबन्द सहारनपुर के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 170,BNNS के तहत कार्यवाही की गयी।
यदि समय से इनके विरुद्ध कार्यवाही ना किया जाता तो अवश्य ही ये लोग संज्ञेय अपराध कारित कर देते ।
*नाम पता आरोपी*
1-अशोक पुत्र पाल्लेराम नि0 रांगडवाला थाना पिरान कलियर ।
2.ओमप्रकाश पुत्र नि0 रांगडवाला थाना पिरान कलियर ।
3.मोनू पुत्र ज्ञानचन्द नि0 जटोल थाना देवबन्द सहारनपुर ।
*पुलिस टीम-*
1- उ०नि०उमेश कुमार
2- हे0कां0आनन्द सिंह
3- हे0कां0 बबलू कुमार