छात्रों को जीवन में नैतिक मूल्यों व चरित्र निर्माण की प्रेरणा दी गई

हरिद्वार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल के नेतृत्व व दिशा-निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक ज्वालापुर अविनाश वर्मा (नोडल अधिकारी, AHTU) के पर्यवेक्षण में अपनी टीम के साथ Holy Ganges Public School में जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया।

पुलिस द्वारा छात्रों को जीवन में नैतिक मूल्यों व चरित्र निर्माण की प्रेरणा दी गई प्रेरणा, “जीवन दो रास्ते देता है–अच्छाई और बुराई। हमें सदैव अच्छाई के मार्ग पर चलकर एक आदर्श नागरिक बन सकते है।”

✅ ANTF प्रभारी विजय सिंह ने युवाओं को नशे की लत से दूर रहने का संदेश देते हुए कहा “नशा न केवल शरीर, बल्कि आपके भविष्य और परिवार दोनों को तबाह करता है।”

✅ कॉन्स्टेबल मुकेश कुमार व दीपक चन्द (AHTU टीम) द्वारा मानव तस्करी के खतरों व बचाव के तरीकों पर विस्तृत जानकारी दी गई “आपकी सतर्कता ही आपकी सुरक्षा है।”

✅ योगेश कैंथोला (साइबर टीम) द्वारा साइबर अपराध से बचाव हेतु महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
“ATM पिन या OTP जैसी गोपनीय जानकारी कभी साझा न करें।” आज के समय में मोबाइल एक असाधारण ज़रूरत बन गया है।

✅ ASI राजेश कुमारी (महिला हेल्पलाइन) ने महिला सुरक्षा एवं अधिकारों पर छात्राओं को सशक्त बनाने की दिशा में प्रेरित किया।

✅ ASI देवेंद्र कुमार ने यातायात नियमों की जानकारी देते हुए छात्रों को बताया कि यातायात नियमों का सदैव पालन करें आप युवावस्था से ही सही निर्णय लेना सीखें, यही आपके उज्ज्वल भविष्य की नींव है।

🔹 यदि किसी प्रकार की साइबर संबंधी समस्या हो तो तुरंत 1930 तथा 112 डायल कर अपराध की रिपोर्ट कर सकते है, आपातकालीन स्थिति में उत्तराखंड पुलिस “गौरा शक्ति ऐप” की मदद भी ले सकते हैं।

आयोजन में विद्यालय प्रबंधक किशनेय जी, प्रधानाचार्य श्रीमती सुगंधा जी, शिक्षकगण एवं लगभग 300 छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
विद्यालय प्रशासन ने उत्तराखंड पुलिस जनपद हरिद्वार का इस सार्थक प्रयास हेतु आभार व्यक्त किया।

*टीम जनपद*-
1. प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह (AHTU/ANTF)
2. ⁠ASI देवेंद्र कुमार
3. ⁠हे0का0 राकेश कुमार
4. ⁠का0 मुकेश कुमार
5. ⁠म0का0 शशि बाला
6. ⁠का0 दीपक चन्द

*साइबर शाखा-*
1. SI प्रकाश
2. ⁠योगेश कैंथोला
3. ⁠नीरज रावत

*महिला हेल्पलाइन-*
1. ASI राजेश कुमारी
2. ⁠म0का0 आंचल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *