मंगलौर हरिद्वार
दिनांक 30.7.2025 को सूचना प्राप्त हुई कि भगवानपुर चंदनपुर लंढौरा क्षेत्र में गोकशी हो रही है सूचना प्राप्त होने पर तुरंत पुलिस बल को मौके पर भेजा गया दूर से देखने पर पाया कि कुछ व्यक्ति गोकशी कर रहे हैं पुलिस की आहट सुनकर मौके से कुछ आरोपी फरार हो गए, एक आरोपी को मौके पर हिरासत में लिया गया। मौके से 150 किलो प्रतिबंधित मांस बरामद किया गया।
जिस आधार पर कोतवाली मंगलौर पर धारा 3/5/11 उत्तराखंड गोवंश संरक्षण में अभियोग पंजीकृत कर गया
*नाम पता आरोपी*
1- अब्दुल अली पुत्र रियासत निवासी भगवानपुर चंदनपुर कोतवाली मंगलौर
*बरामद माल*
1- 150 किलो प्रतिबंध मांस
2 दो कुल्हाड़ी, दो छुरी, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू लकड़ी का गुटका, प्लास्टिक थैली आदि
*पुलिस टीम*
1-उप निरी0 नवीन चौहान
2- कांस्टेबल दिनेश
3- कांस्टेबल जितेंद्र