बुग्गावाला हरिद्वार
दिनांक 29.09.2024 को वादी निवासी गोमतीपुरा बुधवाशहीद थाना बुग्गावाला द्वारा अपनी नाबालिक पुत्री उम्र 14 वर्ष के बिना बताये घर से कहीं चले जाने के सम्बन्ध में थाने पर मु0अ0स0 83/24 धारा 137(2) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
महिला व नाबालिक संबंधी मामलों को गंभीरता पूर्वक लेने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों पर काम करते हुए पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए नाबालिक अपहृता को दिनांक 05/10/24 को आशीर्वाद वैंडिग प्वाईंट निकट विहारीगढ से सकुशल बरामद किया गया।
अपहृता के बयान से अभियुक्त गुड्डू पुत्र विरमपाल निवासी हरिपुर टोगिया थाना बुग्गावाला का नाम प्रकाश में आया जिसपर मुकदमा उपरोक्त में धारा 64(2)m, 65 BNS व 3क/4(2), 5ठ/6 पोक्सो अधि की बढोत्तरी की गयी।
अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा संभावित स्थानों पर दबिस दी गई परंतु अभियुक्त गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था जिसपर एसएसपी हरिद्वार द्वारा ₹5000 का ईनाम घोषित किया गया था।
ईनामी अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा मुखबिर तन्त्र को सक्रिय करते हुए गहन सुरागरसी पतारसी करते हुए दिनांक 06.10.2024 को अभियुक्त गुड्डू पुत्र विरम पाल को हरिपुर टोंगिया जाने वाले रास्ते से दबोचा गाय।
अभियुक्त गुड्डू उपरोक्त के विरुद्ध पूर्व में भी नाबालिक से बलात्कार का अभियोग पंजीकृत है जिसमें अभियुक्त गुड्डू को मा0 न्यायालय पोक्सो कोर्ट हरिद्वार द्वारा 20 वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई जा चुकी है। वर्तमान में अभियुक्त मा0 उच्च न्यायालय से जमानत पर है।
*नाम पता अभियुक्त*
गुड्डू पुत्र विरमपाल नि0 हरिपुर टोगिया थाना बुग्गावाला जनपद हरिदवार उम्र 22 वर्ष
*आपराधिक इतिहास*
1-मु0अ0स0 12/2020 धारा 452/354/323/504/506 भादवि बनाम गुड्डू
2- मु0अ0स0 84/21 धारा 363/366/376 भादवि व 5/6 पोक्सो अधि0 बनाम गुड्डू
3- मु0अ0स0 83/24 धारा 137(2), 64(2)m, 65 BNS व 3क/4(2), 5ठ/6 पोक्सो अधि
*पुलिस टीम –*
उ0नि0 ममता रानी
अपर उ0नि0 विजेन्द्र सिंह
कानि0 1295 मोहित खन्तवाल
हो0गा0 बिरेन्द्र