मंगलौर पुलिस की वारंटी के विरुद्ध कार्रवाई जारी

मंगलौर

जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गैर जमानती वारंट की तामील किए जाने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

विगत काफी दिनों से विभिन्न मामलों में फरार चल रहे वारंटी जिसकी तलाश हेतु पूर्व में सभी संभावित स्थानों पर दबिश दी गई परंतु वारंटी शातिर किस्म के अपराधी था जिस कारण लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था , कोतवाली मंगलौर पुलिस द्वारा दिनांक 15-.10.24 को विशेष टीम का गठित कर आरोपी के मस्कन में दबिश दी गई जिसके फलस्वरूप निम्न वारंटी को पकड़ा गया।

*नाम पता वारंटी*
1- अफजाल अंसारी पुत्र मोहम्मद अकबर निवासी मलानपुरा कोतवाली मंगलौर हरिद्वार वाद संख्या 1772/22 धारा 138 NI अधिनियम

*पुलिस टीम*
1- उपनिरीक्षक संजीव चौहान
2- हेड कांस्टेबल श्यामबाबू
4- कांस्टेबल कांस्टेबल 540 मोहन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *